तीसरी सोमवारी आज . रूट लाइनिंग और बाबा मंदिर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
Advertisement
श्रावणी मेला बाबाधाम में 1.97 लाख व बासुकिनाथ में 65 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक
तीसरी सोमवारी आज . रूट लाइनिंग और बाबा मंदिर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कांवरिया पथ पर तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए चल रहा कांवरियों का रैला आइजी (अभियान) आशीष बत्रा कर रहे मेला व्यवस्था की मॉनिटरिंग देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों का सैलाब उमड़ रहा है. सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण […]
कांवरिया पथ पर तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए चल रहा कांवरियों का रैला
आइजी (अभियान) आशीष बत्रा कर रहे मेला व्यवस्था की मॉनिटरिंग
देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों का सैलाब उमड़ रहा है. सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार रात तक शहर में करीब डेढ़ लाख कांवरिये पहुंच चुके हैं. बाबाधाम में रविवार को भी सोमवारी का नजारा दिखा. रविवार को बाबाधाम में 1.97 लाख कांवरियों ने जलार्पण किया. इसमें एक्सेस कार्ड से 1,69,418, बाह्य जलार्पण से 25 हजार व 3077 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम के जरीये जलार्पण किया. वहीं बासुकिनाथधाम में 65 हजार श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया. इधर, तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार देर शाम से श्रद्धालु कतार में लगने लगे थे.
सोमवारी के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. संताल परगना के कमिश्नर डॉ प्रदीप कुमार, डीआइजी अखिलेश झा मेला व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. देवघर और बासुकिनाथ में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. वहीं कांवरिया पथ हो या संपूर्ण मेला क्षेत्र सभी जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी ए विजयालक्ष्मी व्यवस्था में जुटे हुए हैं.
तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए कांवरिया पथ पर भक्तों का रैला चल रहा है. जो देर रात तक बाबाधाम पहुंचेंगे. वहीं वाहनों से भी काफी संख्या में देवघर पहुंच चुके हैं. बाघमारा बस स्टैंड, चरकीपहाड़ी बस स्टैंड में काफी संख्या में बसें और अन्य गाड़ियों से लोग पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement