शनिवार को पालोजोरी थाने में अवैध गिट्टी लदे पांच ट्रकों को पुलिस ने किया था जब्त
Advertisement
जब्त ट्रकों के चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
शनिवार को पालोजोरी थाने में अवैध गिट्टी लदे पांच ट्रकों को पुलिस ने किया था जब्त पालोजोरी : जिला सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक के लिखित बयान पर पालोजोरी थाना में अवैध गिट्टी लदे पांच ट्रकों के चालकों व मालिकों के खिलाफ थाना कांड संख्या 103/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्रथमिकी […]
पालोजोरी : जिला सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक के लिखित बयान पर पालोजोरी थाना में अवैध गिट्टी लदे पांच ट्रकों के चालकों व मालिकों के खिलाफ थाना कांड संख्या 103/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्रथमिकी में कहा गया है कि शनिवार को पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर थाना के समीप एसआइ परशुराम सिंह ने गिट्टी लाद कर बिहार जा रहे पांच ट्रकों को जांच के लिए रोका. जांच के क्रम में ट्रक चालकों ने वाहन में लोड गिट्टी से संबंधित किसी भी तरह का कागजात व खनिज परिवहन का चालान आदि प्रस्तुत नहीं किया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह को दी.
इंस्पेक्टर ने इस संबंध में खनन पदाधिकारी को सूचना दी. जिला सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक पालोजोरी थाना पहुंचे और थाने में जब्त ट्रक संख्या बीआर 46 जी- 0268, बीआर 21 सी- 6104, जेएच 04 डी -2776, डब्लूबी 65 बी- 5307, बीआर 01 जीसी – 3237 के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि अवैध रूप से खनिजों का परिवहन कर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement