एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिलाने के लिए संघ ने सक्रिय भूमिका निभाने का वादा किया
Advertisement
राज्य संघ का प्रतिनिधिमंडल मांग से संबंधित ज्ञापन सरकार को सौंपेगा
एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिलाने के लिए संघ ने सक्रिय भूमिका निभाने का वादा किया देवघर : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष कालीचरण चौधरी की अध्यक्षता में राम मंदिर विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल उवि देवघर में हुई. इसमें चर्चा की गयी कि प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए जो विज्ञापन जारी किया […]
देवघर : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष कालीचरण चौधरी की अध्यक्षता में राम मंदिर विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल उवि देवघर में हुई. इसमें चर्चा की गयी कि प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया है उसके तहत वर्ष 2010 में नियुक्त शिक्षक अर्हता पूरा नहीं करते हैं. निर्धारित तिथि के पूर्व के शिक्षक 50 वर्ष की उम्र सीमा पार कर गये हैं. इसलिए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 30 वर्ष, अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष करने के साथ-साथ अनुभव पांच वर्ष निर्धारित करने की मांग सरकार से की है.
इसके लिए राज्य संघ के प्रतिनिधि के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
संघ की मांग अथवा अनुरोध पर अविलंब विचार नहीं किया गया तो आंदोलन की चेतावनी दी गयी. जिले के सभी शिक्षकेतर कर्मियों का एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ दिलाने के लिए संघ द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा सदस्यों को दिया गया. पांच सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रमंडलीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामेश्वर नाथ चौबे, राम मंदिर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुप कुमार तिवारी, आरमित्रा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ शंकर प्रसाद सिंह, नवेंद्र झा, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के सहायक शिक्षक डॉ विजय शंकर, डॉ राजीव कपूर, सोनेलाल प्रसाद, अनुमंडलीय सचिव वीरेंद्र कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, प्रवीण कुमार, प्रणव कुमार राय, श्रीकांत जायसवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement