मधुपुर : देवघर के सनवेल बाजार निवासी निमायचंद्र मिश्र की हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर मधुपुर थाना क्षेत्र के शंभु यादव व नुनु यादव को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
Advertisement
मधुपुर से भी दो हिरासत में, पूछताछ
मधुपुर : देवघर के सनवेल बाजार निवासी निमायचंद्र मिश्र की हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर मधुपुर थाना क्षेत्र के शंभु यादव व नुनु यादव को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. चम्मे व अंकित […]
चम्मे व अंकित से हो रही पूछताछ
घटना को लेकर आशीष मिश्रा के बयान पर नगर थाना में आठ नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जेल से साजिश रचने वाले बाबा परिहस्त के अलावा घटना को अंजाम देने वाले आदर्श झा सहित अंकित झा, संदीप तुरी, राजन राजपूत, सूरज मिश्रा, चम्मे परिहस्त व प्रमोद दत्त द्वारी के पुत्र को आरोपित बनाया गया. मामले में पुलिस दो नामजद चम्मे व अंकित को हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जिले के कई थाना प्रभारियों की टीम छापेमारी में जुटी है.
घटना को लेकर आठ आरोपितों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दो को पकड़ा भी गया है, जिससे पूछताछ चल रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम द्वारा छापेमारी करायी जा रही है.
ए विजयालक्ष्मी, एसपी देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement