देवघरः देवघर के सभी सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में एक अप्रैल से मॉर्निग कक्षाएं होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि मॉर्निग कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 6.30 बजे से दिन के 9.30 बजे तक होगा. वर्ग कक्ष संचालन के लिए सभी स्कूलों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र में दाखिले की प्रक्रिया भी अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा. दाखिले में नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम का अनुपालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ग कक्ष संचालन के लिए शिक्षकों को पूरी तरह गंभीर होने के साथ-साथ नियमित स्कूल आना होगा. तभी विद्यालय पहुंचने वाले छात्र-छात्रओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो पायेगा.