प्रभात खबर ने लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से छापा था. उसके बाद जिला प्रशासन व नगर निगम प्रबंधन समस्या पर गंभीर हुआ. शहरी क्षेत्र अंतर्गत जोन वन में सप्लाई के लिए डढ़वा नदी व नंदन पहाड़ लेक से सिंघवा वाटर फिल्टरेशन प्लांट में पहुंचाया जा रहा है. पानी को टेक्निकल टीम के द्वारा त्रिस्तरीय जांच पद्धति-नदी या लेक से फिल्टरेशन प्लांट में पहुंचने वाले रॉ वाटर को एलम से गुजारने के बाद चूना के जरिये सफाई किये जाने का काम किया जा रहा है.
उसके बाद पानी से गंदगी की सफाई हो जाने के बाद पानी में ब्लीचिंग पाउडर डालकर फिल्टर करने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके बाद शिकायत वाले जोन वन इलाके में पहले के मुकाबले साफ पानी की आपूर्ति शुरू की गयी है. इससे मुहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है.