देवघर: भारतीय जनता पार्टी के मधपुर के नेता अधीर भैया, अवनी भूषण और सुशांत को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. एक दिन पूर्व इन तीनों नेताओं के पार्टी से निष्कासन की सूचना प्रदेश स्तर से दी गयी थी लेकिन भाजपा के संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उन तीनों को प्रदेश अध्यक्ष ने दल से निलंबित किया है.
साथ ही तीनों से शो-कॉज करते हुए सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
यदि तीनों नेताओं का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो निष्कासन की कार्रवाई हो सकती है. उक्त आशय की जानकारी प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने दी है. उन्होंने तीनों नेताओं को लिखे पत्र में कहा है कि देवघर जिलाध्यक्ष ने तीनों नेताओं के खिलाफ चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने की जानकारी प्रदेश कार्यालय को दी है. जिलाध्यक्ष की सूचना को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने धारा 25 के तहत निलंबन की कार्रवाई की है.