देवघर: चालू शैक्षणिक सत्र का वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन से संबंधित कक्षावार रिपोर्ट पंद्रह दिनों के अंदर सारवां एवं देवघर प्रखंड के सीआरपी व बीआरपी को जिला कार्यालय में जमा करना होगा.
साथ ही निर्देशानुसार सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में बुक बैंक की स्थापना से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट भी जमा करना होगा. शुक्रवार को डीएसइ कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में एपीओ कुलदीपक अग्रवाल एवं एपीओ रोहित कमल ने बीआरपी एवं सीआरपी को दिया.
एपीओ कुलदीपक अग्रवाल ने कहा कि एसए-दो मूल्यांकन व बुक बैंक की स्थापना से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट मिलने के बाद समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्देशों का अनुपालन सबों के लिए जरूरी है. निर्देशों का अनुपालन नहीं करने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीआरपी व सीआरपी उपस्थित थे.