बिना देखे उक्त एटीएम कार्ड को लेकर खुशबू घर चली गयी. करीब आधे घंटे बाद मोबाइल पर एसएमएस आया, जिसमें चार बार में पूरे एकाउंट के रुपये को आरोपित ने उड़ा लिया. पुलिस को दिये शिकायत में खुशबू ने जिक्र की है कि चार बार में एकाउंट से आरोपित ने क्रमश: 40000, 20000, 25000 व 19500 रुपया उड़ाया. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
Advertisement
धोखे से बदला एटीएम कार्ड, महिला के अकाउंट से निकाले 1.05 लाख
देवघर: नगर थानांतर्गत आरमित्रा हाइस्कूल के सामने साईं फ्यूल एटीएम सेंटर में रुपया निकासी के लिए पहुंची जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ला निवासी खुशबू कुमारी को झांसा देकर एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया व महज आधे घंटे में उसके बैंक खाता से 1.05 लाख रुपया उड़ा लिया. इस संबंध में खुशबू ने […]
देवघर: नगर थानांतर्गत आरमित्रा हाइस्कूल के सामने साईं फ्यूल एटीएम सेंटर में रुपया निकासी के लिए पहुंची जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ला निवासी खुशबू कुमारी को झांसा देकर एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया व महज आधे घंटे में उसके बैंक खाता से 1.05 लाख रुपया उड़ा लिया. इस संबंध में खुशबू ने लिखित शिकायत नगर थाना में दी है. शिकायत के साथ उसने बदल कर खुद को दिये एटीएम कार्ड भी नगर पुलिस के हवाले किया है.
पुलिस को दिये शिकायत में खुशबू ने जिक्र की है कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह बच्चों की फीस जमा करने आयी थी. उसी क्रम में करीब 10:30 बजे खुशबू आरमित्रा हाइस्कूल के सामने साईं फ्यूल सेंटर में लगे एसबीआइ एटीएम काउंटर में पैसा निकासी करने गयी थी. उसके पीछे कतार में खड़े युवक ने पीछे से खशबू द्वारा प्रोसेस किये एटीएम पिन देख लिया. रुपया निकासी नहीं होने पर वह निकलने लगी तो उक्त युवक ने धक्का दिया, इससे उसके हाथ का एटीएम कार्ड नीचे गिर गया. गिरे हुए एटीएम कार्ड को उठाकर देने के दौरान उक्त् युवक ने बदल लिया व बदले में किसी मुन्ना लाल के नाम का एटीएम कार्ड थमा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement