सांसद निशिकांत ने जिन योजनाओं का जिक्र किया है. उसमें 100 करोड़ की लागत से गोड्डा शहरी जलापूर्ति काम चालू, बासुकिनाथ जलापूर्ति 55 करोड़, मधुपुर जलापूर्ति 80 करोड़, देवघर जलापूर्ति पुनासी से 345 करोड़, देवघर बस टर्मिनल 45 करोड़,गोड्डा टर्मिनल 20 करोड़, मधुपुर टर्मिनल 15 करोड़,बासुकिनाथ टर्मिनल 15 करोड़,जमुनाजोर नदी देवघर 100 करोड़, देवघर के नाला व सिवरेज सिस्टम के लिए 105 करोड़ की योजना शामिल है. इन योजनाओं पर जो लागत आयेगी वह राशि केन्द्र सरकार,राज्य सरकार, विश्व बैंक व एशियन बैंक देगी.
सांसद ने कहा कि सभी योजना पर इस वर्ष काम चालू होगा. सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.