Advertisement
पेट्रोल पंप लूटकांड. पैसे के लेन-देन पर हुई थी नोक-झोंक
देवीपुर: खिरवातरी स्थित बेला ऑटो मोबाईल पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट के मामले में नोजल मैन सुरेश प्रसाद यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में दो बाइक से पहुंचे चार अज्ञात बदमाशों को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत लूटपाट का मामला दर्ज कर देवीपुर थाना की […]
देवीपुर: खिरवातरी स्थित बेला ऑटो मोबाईल पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट के मामले में नोजल मैन सुरेश प्रसाद यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में दो बाइक से पहुंचे चार अज्ञात बदमाशों को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत लूटपाट का मामला दर्ज कर देवीपुर थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जिक्र है कि सोमवार देर शाम में करीब 7:40 बजे दो बाइक पर चार अपराधी ग्राहक बनकर पेट्रोल लेने आये.
पेट्रोल लेने के बाद पैसे के लेन-देन पर अपराधियों से बकझक व धरपकड़ हो गयी. उसी क्रम में अपराधियों ने नोजल मैन से 13500 रुपये लूट लिया व हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी है.
सीसीटीवी के फुटेज से जांच-पड़ताल कर रही है पुलिस
पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप में लगी सीसीटीवी फुटेज में कैद है. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. फुटेज के अनुसार घटना में शामिल अपराधी देखने से आदिवासी लग रहे हैं. वे लोग आपस में हिंदी व स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. साधारण पेंट, कमीज पहन रखा था, जबकि सिर में पगड़ी बांध रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement