स्वास्थ्य व्यवस्था में 90 डॉक्टर, 250 पारा मेडिकल स्टाफ व 30 एम्बुलेंस कार्यरत रहेगा. मेला क्षेत्र में 29 स्वास्थ्य शिविर संचालित होगा. पुराने अस्पताल भवन में ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था रहेगी. सभी 30 एम्बुलेंस जीपीएस से कनेक्ट रहेंगे. कांवरियों के लिए चार स्थानों पर एक्सेस कार्ड काउंटर खोले गये हैं. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में 12, बाघमारा बस स्टैंड में छह , बीएड कॉलेज व चिलड्रेन पार्क में तीन-तीन एक्सेस कार्ड काउंटर में एक्सेस कार्ड कांवरियों को दिये जायेंगे. इस एक्सेस कार्ड के माध्यम से कांवरिये कतार में प्रवेश करेंगे.
Advertisement
श्रावणी मेला: नौ जुलाई को उद्घाटन तथा 10 से सावन मेला शुरू, बाबा नगरी सज-धज कर तैयार
देवघर: बाबा बैद्यनाथ की नगरी में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो गयी है. नौ जुलाई को श्रावणी मेला का भव्य उदघाटन होगा. इस वर्ष श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए कई नयी व्यवस्था की गयी है. मेला में क्यू कॉम्प्लेक्स व टेन्ट सिटी की सुविधा रहेगी. मानसिंघी के पास क्यू […]
देवघर: बाबा बैद्यनाथ की नगरी में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो गयी है. नौ जुलाई को श्रावणी मेला का भव्य उदघाटन होगा. इस वर्ष श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए कई नयी व्यवस्था की गयी है. मेला में क्यू कॉम्प्लेक्स व टेन्ट सिटी की सुविधा रहेगी. मानसिंघी के पास क्यू कॉम्प्लेक्स सहित टेन्ट सिटी का निर्माण कांवरिया पथ, बाघमारा बस स्टैंड व जसीडीह बस स्टैंड में कुंभ मेले के तर्ज पर बनाया गया है. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए 23 अस्थायी ओपी थाना समेत 30 सूचना केंद्र खोले गये हैं.
धूप से राहत देगी 78 इंद्र वर्षा : झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में प्रवेश करते ही कांवरियों को मखमली एहसास दिलाने के लिए चलनी से चालकर बालू बिछाया जा रहा है. धूप से राहत देने के लिए पूरे कांवरिया पथ पर 78 इंद्र वर्षा लगाये गये हैं. धूप के दौरान यह इंद्र वर्षा अनवरत चालू रहेगा. मेला क्षेत्र में 150 बोरिंग, 350 शौचालय व 250 बॉयो टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 20 एनजीओ को लगाये जायेंगे.
चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, एटीएस की प्रतिनियुक्ति
मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी. इसके लिए मेला क्षेत्र में 23 अस्थायी ओपी थाना व 30 सूचना केंद्र खोले गये हैं. ओपी थाना में 23 डीएसपी प्रभारी होंगे. आतंकी घटनाओं की संभावनाओं को लेकर एहतियात के तौर पर एटीएस अधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कांवरियों की कतार में चिन्हित स्थानों पर रैफ के जवान रहेंगे. भीड़ पर पैनी नजर रखने के लिए डीएफएमडी, ड्रोन कैमरा, एयर क्वालिटी एवं इलेक्ट्रीसिटी सेंसर, मोबाइल आधारित इसीजी व इकेजी तथा बैद्यनाथ एप्प का प्रयोग किया जायेगा. बैद्यनाथ एप्प से कतार की पल-पल की जानकारी मिलेगी.
नेहरु पार्क से क्यू कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करेंगे कांवरिये
नयी व्यवस्था में शामिल क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण मानसिंघी के पास किया गया है. इस क्यू कॉम्प्लेक्स भवन में एक बार में चार हजार कांवरियों को कतारबद्ध करने की व्यवस्था है. इसमें पानी, बिजली व शौचालय की सुविधा रहेगी. इस व्यवस्था से कांवरियों की लंबी कतार घट जायेगी. बीएड कॉलेज से कांवरियाें की कतार नेहरु पार्क पहुंचने के बाद यहां से क्यू कॉम्प्लेक्स में ले जाया जायेगा. क्यू कॉम्प्लेक्स से फुटओवर ब्रिज के जरिये कांवरिये संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर में प्रवेश करेंगे व अरघा से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे.
टेंट सिटी में नि:शुल्क विश्राम करने की व्यवस्था
नयी व्यवस्था के तहत कुंभ मेले की तर्ज पर टेंट सिटी का निर्माण कांवरिया पथ, बाघमारा बस स्टैंड व जसीडीह बस स्टैंड में किया गया है. कांवरिया पथ स्थित देवपुरा टेंट सिटी में 1250, बाघमारा बस स्टैंड में 900 व जसीडीह बस स्टैंड में 250 यूनिट का टेंट सिटी बनाया गया है. यहां कांवरियों को नि:शुल्क विश्राम व सोने की व्यवस्था रहेगी. टेंट सिटी वाले स्थानों पर पानी, बिजली, शौचालय, मनोरंजन व मोबाइल चार्जिंग की सुविधा रहेगी.
शिवगंगा में एनडीआरएफ की तैनाती
मेला क्षेत्रों में कोई भी आपदा समेत शिवंगगा में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने के लिए एनडीआरएफ जवान तैनात किये गये हैं. शिवगंगा के किनारे स्टील बैरिकेडिंग किया गया है. शिवगंगा के पानी का फिल्ट्रेशन कार्य आठ जुलाई से शुरू हो जायेगी.
पार्वती मंदिर तक बना फ्लाईओवर
बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में स्थित पार्वती मंदिर में जलार्पण करने के लिए इस वर्ष फ्लाइओवर की सुविधा रहेगी. उमा भवन से पार्वती मंदिर तक फ्लाइओवर का निर्माण किया गया है. श्रद्धालु फ्लाइओवर के जरिये पार्वती मंदिर तक पहुंचेंगे. जलार्पण की जानकारी देने के लिए मेला क्षेत्र के साथ-साथ बिहार वाले भाग में भी पम्पलेट वितरण, होर्डिंग निर्माण व बैनर के जरिये जलार्पण रूट व प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
देवघर से बासुकिनाथ तक एलइडी लाइट
नगर विकास विभाग द्वारा इस वर्ष देवघर शहर में पूरा मेला क्षेत्र समेत बासुकिनाथ मार्ग पर बिजली के खंभे में एलइडी लाइट लगाया गया हे. पूरे शहर को एलइडी लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ ही 30 एलइडी आउट डोर स्क्रीन द्वारा प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement