27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अधिकारी बनकर किया फोन, खाते से उड़ाया 20 हजार

जून पोखर निवासी नन्हें खान पत्नी के साथ मामले की शिकायत देने पहुंचे नगर थाना देवघर : नगर थानांतर्गत जून पोखर निवासी नन्हें खान की पत्नी की मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल धारक ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और झांसा देकर एटीएम नंबर-पिन की जानकारी ले ली. इसके बाद उक्त अज्ञात मोबाइल धारक ने नन्हें […]

जून पोखर निवासी नन्हें खान पत्नी के साथ मामले की शिकायत देने पहुंचे नगर थाना

देवघर : नगर थानांतर्गत जून पोखर निवासी नन्हें खान की पत्नी की मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल धारक ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और झांसा देकर एटीएम नंबर-पिन की जानकारी ले ली. इसके बाद उक्त अज्ञात मोबाइल धारक ने नन्हें के अलग-अलग दो बैंक खाते से क्रमश: 12 हजार व आठ हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में मोबाइल पर एसएमएस मिला तब उक्त दंपत्ति को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उनलोगों ने बैंक पहुंचकर पासबुक अद्यतन कराया, तब पता चला कि वे लोग साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. इस संबंध में शिकायत देेने नन्हें अपनी पत्नी के साथ नगर थाना पहुंचे.
मामले की जानकारी लेने के बाद नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी तरह का मामला नगर थाना में दर्ज नहीं किया गया है. नगर पुलिस ने ठगी के शिकार दंपत्ति से कहा कि लगातार ऐसे मामले मीडिया में आने के बाद भी लोग एटीएम नंबर व पिन की जानकारी दे देते हैं. पुलिस ने आमलोगों से एेसे फरजी कॉल से परहेज करने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि पिन लोगों का गोपनीय मामला है, कोई बैंक वाले ग्राहकों से पिन नंबर नहीं पूछते. ऐसे में अगर किसी को ऐसा कॉल आये तो एटीएम नंबर व पिन की जानकारी नहीं दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें