23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदबू से बजबजा रहीं नालियां

वार्ड चार. नियमित नहीं होती सफाई, नाक पर हाथ रख चलते लोग मधुपुर : नगर पालिका से नगर पर्षद बनने के बाद भी हर वार्ड किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है. वार्ड संख्या चार में नाली का निर्माण नहीं होने से दर्जनों घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. जिस जगह […]

वार्ड चार. नियमित नहीं होती सफाई, नाक पर हाथ रख चलते लोग

मधुपुर : नगर पालिका से नगर पर्षद बनने के बाद भी हर वार्ड किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है. वार्ड संख्या चार में नाली का निर्माण नहीं होने से दर्जनों घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. जिस जगह नाली का निर्माण हुआ है, वहां भी साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होती है. जिस कारण नाली गंदगी से जाम हो गया है. गंदगी के कारण लोग परेशान हैं
. वार्ड के लोग चापानल के सहारे पानी लेने को विवश हैं. जिससे लोगों के बीच पेयजल की किल्लत बनी है. वार्ड में पाइपलाइन से पानी की सप्लाइ नहीं होती है. इस वार्ड में एक सरकारी स्कूल है. दो आंगनबाड़ी केंद्र हैं, यहां उचित नाला का निर्माण नहीं हो पाया है. जिस कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर निकलता है. वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है.वार्ड में पेयजल के लिए 12चापानल लगाया गया है.
वार्ड पर एक नजर
वार्ड संख्या चार अनारक्षित है. वार्ड में कुल वोटर की संख्या 2936 है. पुरुष मतदाता की संख्या 1525 व महिला मतदाता की संख्या 1409 है. वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र नहीं है.
वार्ड की बड़ी समस्या
वार्ड के कई टोलों में नाली निर्माण नहीं हो सका है. संसाधनों की कमी इस वार्ड की बड़ी समस्या है.
वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है. गंदगी के कारण नाली में जाम लगा रहता है.
छाेटू यादव
नाली के पानी निकासी की समस्या है. जल जमाव के कारण परेशानी होती है.
रमा देवी
नाली की सफाई नहीं होती है. जाम रहने के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है.
तीतू यादव
चार साल बाद भी वार्ड का संपूर्ण विकास नहीं हो पाया है. नाली निर्माण नहीं हुआ.
प्रीति गांगुली
वार्ड में अधिकतर जमीन रेलवे कॉलोनी का हो जाता है. लेकिन अधिकतर सड़कों का पक्कीकरण कराया गया है. नाली का भी निर्माण हुआ है. एलइडी लाइट व चापाकल लगाया गया है. कुछ सड़कों का निर्माण कराना बाकी है. संसाधनों की कमी के बाद भी नियमित रूप से साफ-सफाई की जाती है. वार्ड की समस्या के प्रति गंभीर हूं. समाधान के लिए काम किया जा रहा है.
अजीत यादव, वार्ड पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें