देवघर/जसीडीह: नक्सली द्वारा आहूत बंद की घोषणा को लेकर जिले में हाई अलर्ट कर सतर्कता का निर्देश दिया गया है. सभी थाना क्षेत्रों में एहतियात बरतने, पुलिस को लूज मूवमेंट नहीं करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं सार्वजनिक स्थलों बिल्डिंग व पुल-पुलिया पर निगरानी रखने का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में एसपी राकेश बंसल ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.
उधर रेल पुलिस बुधवार से सतर्कता बरत रही है. जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रसन्न कुमार व जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि नक्सलियों ने बुधवार रात बारह बजे से लेकर शुक्रवार बारह बजे रात तक बंद की घोषणा की है. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर बंद के मद्देनजर यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जगह-जगह तैनात कर चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और उसे गिरफ्तार करने के लिए भी विशेष अभियान चलायी जा रही है. ट्रेनों में चलने वाले स्कॉर्ट पार्टी को सतर्कता बरतते हुए डयूटी करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है.