श्राइन बोर्ड कार्यकारी परिषद की बैठक में आयुक्त ने दिये निर्देश
Advertisement
फुट ओवरब्रिज की मजबूती की जांच कर प्रमाण पत्र दें
श्राइन बोर्ड कार्यकारी परिषद की बैठक में आयुक्त ने दिये निर्देश डॉक्टरों की चार क्विक रेस्पांस टीम बनायें मंदिर के विद्युत पैनलों एवं डीजी सिस्टम का मैप बनायें और सुरक्षा प्रमाण पत्र दें डीसी ने कार्यकारिणी को दी तैयारी की जानकारी देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा करने के लिए सोमवार को देवघर […]
डॉक्टरों की चार क्विक रेस्पांस टीम बनायें
मंदिर के विद्युत पैनलों एवं डीजी सिस्टम का मैप बनायें और सुरक्षा प्रमाण पत्र दें
डीसी ने कार्यकारिणी को दी तैयारी की जानकारी
देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा करने के लिए सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में श्राइन बोर्ड कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आयुक्त सह सीइओ डॉ प्रदीप कुमार ने की. विभागवार तैयारियों की जानकारी लेने के बाद आयुक्त सह सीइओ ने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी तैयारी सात जुलाई तक पूरी कर लें. उन्होंने मानसिंघी फुट ओवरब्रिज व मंदिर के अंदर की बिजली व्यवस्था बेहतर है, इसकी जांच कर प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, उनके लिए शौचालय व पेयजल की बेहतर व्यवस्था हो, मेला क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम हो, इसकी मजबूत तैयारी कर लें. अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि तैयारी ठोस है. उन्होंने कहा कि सात को फिर वे तैयारी की समीक्षा करें.
डीसी राहुल सिन्हा ने कहा : मेला क्षेत्र में बन रहे टेंट सिटी व पंडालों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. सात तक काम पूरा हो जायेगा. वहीं पार्वती मंदिर के फ्लाई ओवर निर्माण तथा मानसिंघी फुट ओवरब्रिज के सुदृढ़ीकरण का एनइपी के द्वारा कराया जा रहा है. यात्रियों के ठहराव के लिए 20 पंडालों तथा 500 यूनिट टेंट सिटी का निर्माण चल रहा है. मेला क्षेत्र को चार जोन में बांटकर 32+32=64 सीसीटीवी कैमरे के जरिए मेला क्षेत्र पर नजर रखा जायेगा. इसकी निगरानी नियंत्रण कक्ष से होगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 12 जलार्पण काउंटर बनाये गये हैं और सुरक्षा के लिए शिवगंगा को बांस व तार की जाली से घेरा जायेगा.
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा : पुलिस बलों एवं पदाधिकारियों का आगमन शुरू हो गया है तथा इनके आवासन शिविरों में लगभग सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गयी है.
कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी एके साहा ने कहा : कुमैठा से दुम्मा एवं खिजुरिया से दुम्मा पथ का निर्माण कार्य के अलावा पथों के चौड़ीकरण के लिए पेवर्स बिछाने का काम अंतिम चरण में है. सड़कों पर साइनेज लगाने व पथों को सीमांकित किया जा रहा है. बालू भराई का कार्य भी सात तक हो जायेगा.
सीइओ नगर निगम संजय सिंह ने कहा : कांवरिया रूट में पेयजल के लिए 170 स्टैंड पोस्ट लगे हैं. 942 चापाकल पूर्व से हैं. इसकी मरम्मत हो गयी है. 27 शौचालय पूर्व से हैं तथा पांच नये शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. मेला क्षेत्र में एक हजार एलइडी बल्ब लगाये जा रहे हैं. 350 एलइडी बल्ब इइसीएल से मिलना है. मेले के दौरान तीन पालियों में सफाई कार्य होगा.
सिविल सर्जन एससी झा ने कहा : 90 चिकित्सकों एवं 250 मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा 35 जीपीएस से लैस एंबुलेंस लगाये जायेंगे. दवाई की आपूर्ति की जा रही है, जिसमें डेढ़ लाख पाउच स्लाइन वाटर है. आयुक्त ने पांच लाख स्लाइन वाटर पाउच की व्यवस्था करने तथा रेबीज के एंटी डोज की भी व्यवस्था करने को कहा. इसके अलावा डॉक्टरों की चार क्विक रेस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया.
विद्युत कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने कहा: एचटी व एलटी लाइन का संधारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया. विभाग के पास 200 केवीए व 100 केवीए के 20-20 ट्रांसफार्मर सुरक्षित हैं. विभिन्न अस्थाई शिविरों में भी विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. कार्यपालक अभियंता, विद्युत वितरण को राइस मिल के पास स्थित पोल को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया.
पीएचइडी के इइ राजेश रंजन ने कहा : मेला क्षेत्र में 78 इंद्र वर्षा एवं 150 बोरिंग से जलापूर्ति होगी. 350 सामान्य व 250 बायोटॉयलेट लगाया जा रहा है. आयुक्त ने सात तक सभी काम कर लेने का निर्देश दिया. इस बैठक में डीआइजी अखिलेश झा, दुमका एसपी मयूर पटेल, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, एसडीओ सुधीर गुप्ता व डीपीआरओ सह मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा सहित परिषद के कई सदस्य व विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement