इसमें कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष निर्मल काबरा विशेष रूप से शामिल हुए. उन्होंने लोगों से नौ जुलाई को रांची में आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव में अध्यक्ष पद पर अपने समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने अपने कार्यों से लोगों को अवगत कराया. बताया कि उनके प्रयास से ही पूर्वी सिंहभूम में अग्र शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की जीवनी पर आधारित एक रुपया नामक फिल्म का निर्माण व देश भर में अपने समाज के प्रमुख व सक्रिय सामाजिक संगठनों, समाज बंधुओं के बीच फिल्म की सीडी का वितरण किया.
इस संबंध में देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने बताया कि रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में दोपहर 12:13 बजे से चुनाव शुरू होगा. यह दिन के चार बजे तक चलेगा. इसमें प्रांत के सभी जिलों से सम्मेलन के वोटर हिस्सा लेंगे. मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अभय सर्राफ, शाखा अध्यक्ष प्रदीप बाजला, विनय माहेश्वरी, सुरेंद्र सिंहानिया, प्रमोद छावछरिया, घनश्याम टिबड़ेवाल, अनूप झुनझुनवाला, ताराचंद जैन, शंकर सिंहानिया, पंकज पचेरीवाल, जगमोहन टिबड़ेवाल, अशोक सरावगी आदि उपस्थित थे.