कतार में सफाई, पानी व राेशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. मार्ग में जरूरी सड़क-नाला बन कर तैयार हो गया है. इस बार जलसार पार्क की सड़क का चौड़ीकरण का काम भी हो गया है. दोनों ओर पेवर्स लगाया जा रहा है. शिवगंगा के जल को निर्मल करने के लिए काम पूरा होने को है. सीइओ ने सभी से पूरी तैयारी के साथ मेला में अपनी जिम्मेवारी निभाने की बात कही.
इसमें निगम के सफाई कर्मी, अभियंता कर्मी, ऑफिस कर्मी आदि सभी विंग के कर्मचारी शामिल हुए. बैठक में एसी रमेश झा, सफाई प्रभारी अजय पंडित उर्फ टुल्लु दा, टैक्स दारोगा जय शंकर साह, बड़ा बाबू प्रकाश भारद्वाज, अरुण धारी, सनत चक्रवर्ती, सदाशिव जजवाड़े, अशोक झा, रवि महाराज, कर्मवीर सहाय आदि थे.