देवीपुर: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंजा आदिवासी टोला देवीपुर में विद्यालय भवन निर्माण के नाम पर फरजी निकासी करने के मामले में देवीपुर थाने में ग्रशिस के सचिव संजय प्रसाद यादव व इलाहाबाद बैंक के कर्मी खिलाफ मामला दर्ज कराया. दोनों ही व्यक्ति पर अध्यक्ष का फरजी हस्ताक्षर कर 6.76 लाख रु पये की अवैध निकासी का आरोप है. यह एफआइआर देवीपुर थाने में बीइइओ बलवंत राय ने दर्ज करायी है.
बैंक की मिलीभगत उजागर
दर्ज प्राथमिकी में बीइइओ ने समिति के सचिव और बैंक कर्मी के साथ सांठगांठ कर फरजी निकासी की बात कही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ग्राम शिक्षा समिति के सचिव श्री यादव ने समिति के अध्यक्ष अनीता मुर्मू का फर्जी हस्ताक्षर कर 6,76,541 रु पये की निकासी कर लिया. वहीं फर्जी निकासी के खेल में इलाहाबाद बैंक के कर्मियों की भी मिलीभगत सामने आया है.
डीएसइ के आदेश से दर्ज हुआ मामला
पिछले दिनों राशि गबन का मामला प्रकाश में आते ही डीएसइ ने बीइइओ को आदेश दिया कि जो लोग भी इसमें दोषी हैं, वैसे लोगों पर एफआइआर करवायें. उपरोक्त अरोपितों ने ग्राशिस के खाता संख्या 21973413108 से राशि की निकासी की थी.