कहा इसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहेगा़ वहीं रेलवे साइडिंग के मजदूरों का बकाया राशि को लेकर बैठक करने के लिए पूर्व में निर्देश दिया गया था. इसका पत्र भेजने का निर्देश दिया़ जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि रेलवे साइडिंग के मजूदरों का वेतन भुगतान को लेकर बैठक के लिए झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम लाल हेंब्रम को पत्र दिया गया है़.
वहीं पांडेश्वर इसीएल के तहत नाला प्रखंड में पाये जाने वाले एरिया में हो रहे अवैध खनन के गड्ढे को भरने का निर्देश दिया़ नाला में गोड्डा जैसा हादसा होने की अंदेशा बनी हुई है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर पांडेश्वर इसीएल के प्रबंधक पर एफआइआर दर्ज होगी़ मौके पर अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र मांझी, जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन अन्य मौजूद थे़