बैठक में मेला परिसर में लगाये जाने वाले पंडालों को बेहतर ढंग से लगाने व पंडालों में नये बांस-बल्ले लगाये जाने का निर्देश दिया, ताकि मेला के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हो. बैठक में एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय, सीअो शैलेश कुमार, जिला नजारत कर्मी समीर चौबे, प्रीतम कुमार समेत पंडाल लगाने वाले टेंट हाउस के संचालक मौजूद थे.
Advertisement
मेले के दौरान सत्संग रेलवे क्रॉिसंग से आवागमन शुरू करने की पहल
देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी में प्रशासनिक पदाधिकारी जुट गये हैं. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में पंडाल व टेंट वालों के साथ समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एसडीअो सुधीर गुप्ता ने की. बैठक में मेला परिसर में लगाये जाने वाले पंडालों को बेहतर ढंग से लगाने व पंडालों में नये बांस-बल्ले लगाये जाने का निर्देश […]
देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी में प्रशासनिक पदाधिकारी जुट गये हैं. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में पंडाल व टेंट वालों के साथ समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एसडीअो सुधीर गुप्ता ने की.
एसडीओ ने रेलवे को लिखा पत्र : श्रावणी मेला को देखते हुए एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने जिला अभियंता निर्माण विभाग पूर्व रेलवे, आसनसोल को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आरओबी का कार्य मेला से पहले बंद कर दें और सड़क को आवागमन के लायक बना दें ताकि 5 जुलाई तक इस रूट पर वाहनों का आवागमन पूर्व की तरह चालू हो जाये. पत्र में कहा गया है कि पूर्व में ही इस पर बात हो चुकी है कि मेला में यातायात को प्रभावित नहीं होने देने के लिए इसे चालू कर देना है. प्रशासन के इस फैसले के बाद इस रूट पर आवागमन चालू हो जाने स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement