देवघर: नगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह के कुछ सदस्यों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पिछले दो दिनों से पूछताछ के दौरान इनलोगों ने कई अहम खुलासे किये हैं. अपराध कर्मियों ने बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम सुराग दिये हैं.
इसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को रात भर सर्च अभियान चलाया जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूत्रों से जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी अभियान में चोरी किये गये 10 से अधिक बाइक बरामद की है. जबकि पुलिस द्वारा अब भी अभियान चल रहा है जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगने की उम्मीद है. मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है. जांच के दौरान पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
कहां भेजी जाती है चोरी की बाइक
देवघर जिला व आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गयी सभी बाइकों को पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिलों भागलपुर, बांका, जमुई व अन्य जिलों में भेजा जाता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले पांच महीनों के दरमियान शहर व आसपास के इलाकों से लगभग ढाई दर्जन से अधिक बाइक उड़ायी गयी है. इनमें से लगभग एक दर्जन बाइकों को जब्त कर उसे थाना परिसर लाया गया है. समाचार लिखे जाने तक मंगलवार की रात भी पुलिस द्वारा जोरदार अभियान चलाये जाने की तैयारी चल रही थी.
पुरजा-पुरजा कर बेच दिया जाता था
मोटरसाइकिल चोर गिरोह द्वारा बाइकों को चुराने के बाद उसके पुरजों को खोलकर छोटे-छोटे रूप में बेच दिया करता था. इन घटनाओं को एक ही गिरोह के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया जा रहा था. कुछ गाड़ियों के विषयों में पता भी चल चुका है. नगर थाना प्रभारी के के साहु के नेतृत्व में पुलिस टीम गाड़ियों की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाये हुए है.