करौं: प्रखंड क्षेत्र के पाथरोल पंचायत भवन में पंचायत समिति की एक बैठक प्रमुख कुसुम देवी की अध्यक्षता में हुई. प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में विकास को लेकर जन प्रतिनिधियों की भागीदारी अहम जरूरी है. इसके लिए प्रखंड व पंचायत स्तर में कमेटी का गठन किया जायेगा. मौके पर बीडीओ अनिल कुमार यादव ने कहा कि प्रखंड स्तर पर जविप्र दुकानों की देख-रेख के लिए निगरानी समिति का गठन किया जाना है.
जिसमें अध्यक्ष प्रमुख, सचिव आपूर्ति निरीक्षक सहित सदस्य के रूप में पंसस शामिल होंगे. तीन सदस्य बीपीएल, अन्त्योदय कार्डधारी व एक सामाजिक कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी भी शामिल होंगे. इसके अलावा पंचायत स्तर पर मुखिया कमेटी के अध्यक्ष, पंचायत सेवक सचिव समेत पंचायत के पांच वार्ड सदस्य के अलावा तीन बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता व सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी शामिल होंगे.
18 करोड़ की योजनाएं पारित
इस दौरान मनरेगा के तहत 18 करोड़ व 13 वें वित्तीय आयोग से 20 लाख की योजनाओं को पारित किया गया. बैठक में उपप्रमुख नित्यानंद यादव, बीइइओ अबूल वफा, एमओ जयप्रकाश श्रीवास्तव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल रशीद अंसारी, जेई बालमुकुंद राम, एइ नित्यानंद सिंह आदि मौजूद थे.