28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की खरीदारी से बाजार हुआ गुलजार

मधुपुर : ईद पर्व को लेकर शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, स्टेशन रोड आदि इलाकों में नये कपड़े व इत्र, सूरमा, टोपी आदि दुकानें सज-धज कर तैयार है. लोग खरीदारी में जुट गये हैं. विभिन्न जगहों में लच्छे, सेवई, इत्र, टोपी व कपडों की दुकानों में लोगों की भारी भीड उमड पडी है. बाजार […]

मधुपुर : ईद पर्व को लेकर शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, स्टेशन रोड आदि इलाकों में नये कपड़े व इत्र, सूरमा, टोपी आदि दुकानें सज-धज कर तैयार है. लोग खरीदारी में जुट गये हैं. विभिन्न जगहों में लच्छे, सेवई, इत्र, टोपी व कपडों की दुकानों में लोगों की भारी भीड उमड पडी है. बाजार में चमेली, सोफिया, मेहगुनी, फैंसी बुकेट, जीन, स्वीट, मजमुआ, फिरदौस, रजनीगंधा, फुलवारी, कस्तूरी आदि इत्र से वातावरण खुशनुमा बना हुआ है. सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं.

इधर इफ्तार के आयोजन का सिलसिला भी चल पड़ा है. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार दावते ए इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. इफ्तार के लिए फलों की खरीदारी जम कर हो रही है. नन्हे-मुन्ने बच्चे समेत घर के महिला व अन्य सदस्यों के लिए कपड़े की खरीदारी में लोग लगे हुए हैं. ईद पर्व में मेहमानों के खातिर के लिए लच्छे, सेवई व मखानों की खरीदारी में लोग जुटे हुए हैं. बाजार में हाथ लच्छा, मशीन लच्छा, हल्दीराम का लच्छा बाजार का रौनक बढ़ाये हुए हैं. इस वर्ष सामान्य लच्छा 80 रुपये से 100 रुपये प्रति किलो, मशीन लच्छा 70 रुपये, प्रसिद्ध कंपनियों के लच्छा का पैकेट 180 रुपया तक प्रति किलो बिक रहा है.

जबकि नामाज के लिए बाजारों में रंग-बिरंगी टोपी बिक रही है. 10 से 75 रुपये तक का टोपी बिक रही है. फलों से भी बाजार सजा हुआ है. सुबह से शाम तक रोजेदार फलों की दुकानो में फल की खरीदारी कर रहे हैं. ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी चौकस है. जगह जगह यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें