देवघर: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में 24 मार्च को नैतिक मतदाता दौड़ का आयोजन किया गया. डीसी अमीत कुमार ने गोपनीय कार्यालय के बाहर जत्थे को रवाना किया.
यह समाहरणालय से शुरू होकर टावर चौक पर समापन किया जायेगा. वहां गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नैतिक मतदान पर चर्चा की गयी. इसमें मतदान के जरूरत के विषय में बताया गया. इसमें एक सौ से अधिक बालक -बालिकाओं ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम का मकसद निर्भिक होकर मतदान करने, लोभ में न आने, स्वच्छ मतदान आदि नैतिक मूल्यों की जानकारी देना है. इसे सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र संगठन के समन्वयक कुमार विनायक समेत कई ने महती भूमिका निभायी.