देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के इकाई कॉलेज सोमवार से खुल गये. होली की छुट्टी के बाद कॉलेजों के खुलने पर छात्रों की भीड़ लगी रही. निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवघर कॉलेज एवं एएस कॉलेज देवघर में पीजी प्रीवियस की परीक्षाएं हुई.
साथ ही इंटरमीडिएट की प्रयोगिक परीक्षाएं भी शुरू हुई. देवघर कॉलेज में इंटरमीडिएट सी-वन की कक्षाएं भी शुरू होगी. इसके अलावा स्नातक का अंक पत्र, कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट लेने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा इंटरमीडिएट फाइनल इयर के परीक्षार्थी प्रयोगिक परीक्षा की तिथि जानने के लिए कॉलेज के नोटिस बोर्ड से चिपके रहे. इधर, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में भी इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों की भीड़ प्रयोगिक परीक्षा के लिए लगी रही.
देवघर कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह एवं एएस कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि इंटरमीडिएट एवं स्नातक के विभिन्न संकाय की कक्षाएं मंगलवार से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संचालित होगा. परीक्षार्थी निर्धारित अवधि में कॉलेज पहुंच कर कक्षाएं अटेंड करें. वरना छात्रों के विरुद्ध कॉलेज प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी.