मधुपुर: राजबाड़ी रोड झामुमो की एक बैठक जिला अध्यक्ष नरसिंह मुमरू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. नरसिंह ने कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेसी नेता स्टीफन मरांडी झामुमो को मदद नहीं देने की बात कर रहे हैं.
यह गंठबंधन धर्म का पालन का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस के मंत्री राजेंद्र सिंह के पुत्र अनूप सिंह का बयान गंठबंधन को प्रभावित कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी दोनों जगह संज्ञान लें, नहीं तो आगे झामुमो कार्यकर्ता भी संशय की स्थिति में रहेंगे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 की भांति वे लोग यूपीए गंठबंधन के प्रत्याशी फुरकान अंसारी को लोकसभा भेजेंगे. उन्होंने कांग्रेस से दोनों ही लोकसभा में अविलंब स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता अबू तालिब अंसारी, हाजी अब्दुल रशीद, दिनेश्वर किस्कू, सोहन मुमरू, गुलाम अशरफ उर्फ राजू, साकीर अंसारी, निताई सोरेन, मुख्तार अंसारी, गंगा दास, चिरागउद्दीन अंसारी, अख्तर हुसैन, हॉपन हांसदा, प्रकाश दास आदि थे.