Advertisement
परेशानी: अभ्यर्थियों को आवेदन से वंचित हाेने का सता रहा डर, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रहे बीएड अभ्यर्थी
देवघर : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम (शैक्षणिक सत्र 17-19) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 25 जून निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी है. आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया लंबी होने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं को ऑनलाइन […]
देवघर : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम (शैक्षणिक सत्र 17-19) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 25 जून निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी है. आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया लंबी होने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं को ऑनलाइन आवेदन से वंचित होने का डर सता रहा है. नगर निगम सहित अनुमंडल कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी समय पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है.
ऐसे में छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न छात्र संगठनों ने भी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाने की मांग की है. छात्रों ने कहा है कि दो वर्ष बाद सरकारी बीएड कॉलेज को बीएड कोर्स शुरू करने के लिए एनसीटीइ से मान्यता मिली है. अब ऑनलाइन आवेदन कम समय में सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जमा करना मुश्किल काम हो गया है. आवेदन जमा करने की तिथि नहीं बढ़ायी गयी तो उनका भविष्य दांव पर लग जायेगा. दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 100 सीटें निर्धारित है.
ऑनलाइन आवेदन का समय 15 दिन बढ़ायें : छात्र चेतना संगठन
छात्र चेतना संगठन इकाई देवघर की बैठक नगर प्रमुख सुमन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी को देखते हुए सरकारी बीएड कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 दिन बढ़ाने की मांग संगठन द्वारा की गयी. नगर प्रमुख सुमन यादव ने कहा कि छात्रों के कैरियर को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि अविलंब बढ़ायी जानी चाहिए. इससे पहले छात्र छात्रवृत्ति को लेकर परेशान रहे. अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ा कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिला प्रमुख कुंदन शर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को छात्र हित में आवेदन की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए. बैठक में नगर प्रमुख, जिला प्रमुख सहित सारवां प्रखंड प्रभारी हीरालाल यादव, नगर सचिव राजेश कुरेबा, अजीत कुमार, रितेश भारती, प्रीतम यादव, बंटी पांडेय, लालू यादव, चुनचुन यादव, खुशबू कुमारी, रवींद्र मिस्त्री, अमित ठाकुर आदि उपस्थित थे.
वाइस प्रिंसिपल ने कहा
जाति व आवासीय प्रमाण पत्र जारी करने में विलंब की शिकायत दर्जनों छात्रों ने की है. इस वजह से ऑन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग भी की है. छात्रों की समस्या से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करायेंगे. अंतिम तिथि बढ़ाये जाने का अनुरोध करेंगे. ताकि छात्रों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़े.
– डॉ मुरलीकांत झा, वाइस प्रिंसिपल, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर
छात्र हित में बढ़ायी जाये तिथि : अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बैठक कर राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर में ऑनलाइन आवेदन की तिथि अल्पकालीन होने पर चिंता व्यक्त की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आवासीय व जाति प्रमाण पत्र के लिए विद्यार्थियों को कई-कई दिन तक नगर निगम से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बावजूद समय पर प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है. इसलिए छात्र हित में ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि पंद्रह दिन बढ़ाने की मांग क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक व सरकार से की है. जिला संयोजक राजेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए समय सीमा बढ़ायी जाये. अन्यथा बाध्य होकर अभाविप आंदोलन करेगा. बैठक में जिला संयोजक सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तम शाही, राजाराम सिंह चौहान, ऋषिकेश कुमार, सुभाष यादव, विश्वराज सिंह, आकाश भारती, रवि पांडेय, सुधांशु शेखर, वीरू शाही, कुंदन पंडित, कृष्णा यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement