हालांकि पेंट निकालने के दौरानआवाज सुनकर टवेरा में सो रहे अभिषेक समेत अन्य की नींद खुल गयी. इस दौरान घटनास्थल पर बिना नंबर की एक पल्सर बाइक छोड़कर आरोपित फरार हो गया. अभिषेक का आरोप है कि उक्त पल्सर सवार द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
मामले की सूचना फोन पर अभिषेक ने नगर थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने पीसीआर पुलिस को छानबीन के लिए घटनासस्थल पर भेजा. घटनास्थल से पीसीआर पुलिस द्वारा उक्त पल्सर जब्त कर थाना लाया गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.