इस दौरान सभी सहिया क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को डायरिया बचाव से जानकारी भी देगी. हाथ धोकर ताजा भोजन करने व स्वच्छता के बारे में लोगों को बतायेगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस व जिंक कॉर्नर भी स्थापित किये जायेंगे. कार्यक्रम के लिये देवघर जिले में 0-5 वर्ष के 254852 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सीएस ने बताया कि सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य डायरिया से बचाव के लिये लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना व जिंक-ओआरएस के उपयोग को बढ़ावा देना है. पखवाड़ा कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.