19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने किया डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का उदघाटन

देवघर: सदर अस्पताल परिसर में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने किया. उन्होंने बताया कि पखवाड़ा 19 जून से शुभारंभ होकर दो जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों को सहिया द्वारा ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा. डायरिया से प्रभावित बच्चों को 14 दिनों तक जिंक […]

देवघर: सदर अस्पताल परिसर में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने किया. उन्होंने बताया कि पखवाड़ा 19 जून से शुभारंभ होकर दो जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों को सहिया द्वारा ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा. डायरिया से प्रभावित बच्चों को 14 दिनों तक जिंक की गोली भी उपलब्ध करायी जायेगी.

इस दौरान सभी सहिया क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को डायरिया बचाव से जानकारी भी देगी. हाथ धोकर ताजा भोजन करने व स्वच्छता के बारे में लोगों को बतायेगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस व जिंक कॉर्नर भी स्थापित किये जायेंगे. कार्यक्रम के लिये देवघर जिले में 0-5 वर्ष के 254852 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सीएस ने बताया कि सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य डायरिया से बचाव के लिये लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना व जिंक-ओआरएस के उपयोग को बढ़ावा देना है. पखवाड़ा कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें