सोनारायठाढ़ी उवि में कक्षा प्लस टू का उदघाटन
Advertisement
अब 10वीं के बाद नहीं छूटेगी पढ़ाई: बादल
सोनारायठाढ़ी उवि में कक्षा प्लस टू का उदघाटन विज्ञान, कला व वाणिज्य में कुल 128 सीट सोनारायठाढ़ी : सोनारायठाढ़ी उच्च विद्यालय में कक्षा प्लस टू का उदघाटन शनिवार को विधायक बादल ने किया. विधायक ने कहा कि अब दसवीं के बाद बच्चों की पढ़ाई नहीं रूकेगी. इंटर की पढ़ाई आरंभ होने के बाद अब प्रखंड […]
विज्ञान, कला व वाणिज्य में कुल 128 सीट
सोनारायठाढ़ी : सोनारायठाढ़ी उच्च विद्यालय में कक्षा प्लस टू का उदघाटन शनिवार को विधायक बादल ने किया. विधायक ने कहा कि अब दसवीं के बाद बच्चों की पढ़ाई नहीं रूकेगी. इंटर की पढ़ाई आरंभ होने के बाद अब प्रखंड क्षेत्र के बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेग. उन्होंने कहा कि सुविधा के अभाव में मैट्रिक पास करने के बाद बहुत से छात्र पढ़ाई छोड़ देते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही प्लस टू के लिए शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जायेगी. जिप सदस्य कल्पना कुमारी व बीस सूत्री अध्यक्ष रामनारायण राय ने कहा कि क्षेत्र के गरीब बच्चों को इसका फायदा मिलेगा. विज्ञान,कला व वाणिज्य सभी में कुल 128 सीट दी गयी है.
कला संकाय में झालू राउत ने पहला नामांकन कराया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि टिकेश्वर यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जहीर अब्बास, विद्यालय के अध्यक्ष शंकर राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी, पूर्व सरपंच जयदेव महतो, सेवानिवृत शिक्षक घनश्याम महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement