22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीडीइ ने की मैट्रिक व इंटर परीक्षा परिणाम की समीक्षा

मैट्रिक में चार विद्यालय व इंटर साइंस में तीन विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा गत वर्ष की तुलना में मैट्रिक में 2.1 फीसदी, इंटर साइंस में 14.13 फीसदी व कॉमर्स में 4.57 फीसदी रिजल्ट का इजाफा देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक शर्मा तथा देवघर जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय […]

मैट्रिक में चार विद्यालय व इंटर साइंस में तीन विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा

गत वर्ष की तुलना में मैट्रिक में 2.1 फीसदी, इंटर साइंस में 14.13 फीसदी व कॉमर्स में 4.57 फीसदी रिजल्ट का इजाफा
देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक शर्मा तथा देवघर जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने वार्षिक माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की. आरडीडीइ ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में विषयवार 75 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले स्कूल के संबंधित शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ 75 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स में बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. पिछले तीन वर्षों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जा रही है. समीक्षा परिणाम सामने आने के बाद खराब रिजल्ट के लिए जवाबदेह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी. आरडीडीइ ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में देवघर के 120 विद्यालय के 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. कुल परीक्षा परिणाम 66.99 फीसदी रहा. गत वर्ष 64.89 फीसदी की तुलना में इस वर्ष के रिजल्ट में 2.1 फीसदी का इजाफा हुआ है. इंटरमीडिएट साइंस का परीक्षा परिणाम 55.13 फीसदी व कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 46.57 फीसदी रहा. जबकि गतवर्ष साइंस का परीक्षा परिणाम 41 फीसदी व कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 42 फीसदी रहा था.
तुलनात्मक दृष्टिकोण से इस वर्ष साइंस में 14.13 फीसदी एवं कॉमर्स में 4.57 फीसदी ज्यादा रिजल्ट हुआ. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय प्रस्तावित देवघर पब्लिक हाइस्कूल देवघर, देवभैली हाइस्कूल देवघर, एसएलपी उच्च विद्यापीठ जसीडीह एवं अपग्रेड हाइस्कूल कुंजबौना का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा. 49 हाइस्कूलों का रिजल्ट 60 फीसदी से ज्यादा रहा. 30 से ज्यादा विद्यालयों के विद्यार्थियों ने 75 फीसदी से ज्यादा परिणाम हासिल किया.
इंटर साइंस में तीन स्कूल-कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत
वार्षिक इंटरमीडिएट साइंस 2017 की परीक्षा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय प्लस टू विद्यालय करौं, देवघर एवं मधुपुर का रिजल्ट एक सौ फीसदी हुआ है. सात स्कूलों का परीक्षा परिणाम 75 फीसदी से ज्यादा हुआ है. इंटर कॉमर्स संकाय में प्लस टू हाइस्कूल सारवां का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक 83.87 फीसदी हुआ. दूसरे स्थान पर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर का परीक्षा परिणाम 76.97 फीसदी हुआ. श्रीमती अनारकली प्लस टू हाइस्कूल पालोजोरी ने 58.06 फीसदी रिजल्ट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें