13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियारी पुल के पास मंडल कोच में लूट

-जसीडीह से तीनपहाड़ के बीच चलती है यह बस- प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट , गोड्डाः पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा-पोड़ैयाहाट पर स्थित हरियारी गांव के पास अपराधियों ने यात्री बस में जम कर लूटपाट की. शनिवार रात ढाई बजे दर्जन भर हथियार बंद लुटेरों ने मंडल कोच यात्री बस में लूटपाट की. बताया जाता है कि यात्रियों […]

-जसीडीह से तीनपहाड़ के बीच चलती है यह बस-

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट , गोड्डाः पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा-पोड़ैयाहाट पर स्थित हरियारी गांव के पास अपराधियों ने यात्री बस में जम कर लूटपाट की. शनिवार रात ढाई बजे दर्जन भर हथियार बंद लुटेरों ने मंडल कोच यात्री बस में लूटपाट की. बताया जाता है कि यात्रियों से लगभग एक लाख की लूट हुई है. लूट की सूचना पोड़ैयाहाट गश्ती वाहन को मिली. मौके पर पहुंची गश्ती दल के पहुंचते ही लुटेरों ने एक राउंड फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में एक राउंड फायरिंग की. हालांकि अपराधी भाग जाने में सफल हुए.

घात लगाकर बैठे थे हथियार बंद अपराधी : जसीडीह से तीनपहाड़ वाया गोड्डा चलने वाली यात्री वाहन मंडल कोच (जेएच 17 ई /6881 ) को बीती रात करीब ढ़ाई बजे हरियारी गांव के पुल के पास निशाना बनाया. घात लगा कर बैठे आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी. बस कंडक्टर के मुताबिक करीब एक लाख की लूट हुई है. सभी अपराधियों ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था. कंडक्टर मनोज कुमार सिंह ने घटना के दौरान पुलिस को सूचना दी. कंडक्टर की सूचना पर रात्रि गश्ती दल मौका-ए-वारदात पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे और एक राउंड फायरिंग किया.साथ ही पुलिस ने भी अपराधियों का पीछा करते हुए एक राउंड फायरिंग की.

थाना में दर्ज कराया मामला

कंडक्टर मनोज सिंह की सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना में रविवार की सुबह अज्ञात हथियार बंद अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है. थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है.

एक माह पहले डिग्गी बस में हुई थी लूट

हरियारी पुलिया के पास दो साल में लूट की पांच घटनाओं को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया. अब तक किसी भी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फरवरी में भी जसीडीह से आ रही यात्री वाहन डिग्गी के पैसेंजर के साथ लूटपाट हुई थी.

‘‘पुलिस द्वारा रात के वक्त लुटेरों का पीछा किया गया, लेकिन वे भाग निकले. पुलिस ने अपराधियों की फायरिंग की जवाब में एक राउंड फायरिंग की. अपराधियों की धड़-पकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

-राजेश कुमार, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें