17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगी वामपंथी पार्टियां

देवघर: भाकपा-माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक त्रिकुट पहाड़ स्थित पर्यटन कॉम्प्लेक्स में बुधवार को संपन्न हुई. राज्य कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर राज्य में रघुवर सरकार के खिलाफ वामपंथी पार्टियों को गोलबंद करने का निर्णय लिया गया. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार वायदों को […]

देवघर: भाकपा-माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक त्रिकुट पहाड़ स्थित पर्यटन कॉम्प्लेक्स में बुधवार को संपन्न हुई. राज्य कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर राज्य में रघुवर सरकार के खिलाफ वामपंथी पार्टियों को गोलबंद करने का निर्णय लिया गया. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार वायदों को छिपाने के लिए राजनीतिक ध्रुवीकरण कर रही है. संघ की इकाइयों द्वारा अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है, सरकार इन संगठनों को संरक्षण दे रही है.

सरकार कॉरपोरेट घरानों का हित साधने में लगी हुई है. गोड्डा में किसानों से छीनकर अडानी को जमीन दी जा रही है. सरकारी भूमि को लैंड बैंक बनाकर कॉरपोरेट घराने की सौंपने की तैयारी चल रही है. निजी घरानों के लिए बड़कागांव, गोला, कोडरमा में गोलियां चलायी गयी. सरकार सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर निजी घराने को फायदा पहुंचाना चाहती है.इन मुद्दों पर माले गांव-गांव जाकर मजदूर व किसानों से मिलेगी व संगठन को मजबूत कर आंदोलन तेज किया जायेगा.

बेहतर काम करने वाले एसडीओ का तबादला
पूर्व विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि राज्य में शहर से लेकर गांव तक अपराध बढ़ रहा है. देवघर व धनबाद जैसे शहरों में हत्या के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. जामताड़ा व बुंडू में पुलिस हिरासत में हुई मौत पर कार्रवाई नहीं हुई. रांची में खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले पर कार्रवाई करने वाले एसडीओ भौर सिंह यादव का तबादला कर दिया गया. एसडीओ ने रांची में सांप्रदायिक तनाव फैलानों वाले को भी चिह्नित किया था. लोगों ने संगठित होकर एसडीओ के तबादले की धमकी दी व उनका तबादला किया गया. मैट्रिक के खराब रिजल्ट ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. इस मौके पर राज्य पदाधिकारी परमेश्वर दत्ता, मोहन दत्ता, नागेंद्र सिंह, पूरन महतो, भुनेश्वर केवट, सुकदेव प्रसाद, गीता मंडल, सहदेव यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें