18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने विधि-व्यवस्था को देखते हुए की कार्रवाई, ला-ओपाला कारखाना के पास निषेधाज्ञा लागू

मधुपुर: अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी कुंदन कुमार की अदालत ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से गड़िया स्थित ला-ओपाला आरजी लिमिटेड ग्लास कारखाने के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी है. बंदी के बाद मजदूरों की आपसी गुटबाजी व प्रबंधन से विवाद के बाद एहतियात के तौर पर धारा 144 लगायी गयी है. जिसमें कहा गया कि […]

मधुपुर: अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी कुंदन कुमार की अदालत ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से गड़िया स्थित ला-ओपाला आरजी लिमिटेड ग्लास कारखाने के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

बंदी के बाद मजदूरों की आपसी गुटबाजी व प्रबंधन से विवाद के बाद एहतियात के तौर पर धारा 144 लगायी गयी है. जिसमें कहा गया कि कारखाना बंदी के बाद इंस्पेक्टर इंचार्ज एवं मधुपुर सीओ की अनुशंसा के बाद विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए फैक्ट्री के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि कोई व्यक्ति अग्नेयास्त्र, विस्फोटक पदार्थ, धातक हथियार, तीर धनुष, भाला, गड़ासा आदि हथियार लेकर परिसर के आसपास नहीं रहेंगे. कारखाना के 500 मीटर आसपास जुलूस, सभा, धरना, रैली, प्रदर्शन व ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. निषेधाज्ञा क्षेत्र में एक साथ पांच या पांच से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होंगे. बताया गया कि यह निषेधाज्ञा कारखाने में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल पर लागू नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें