28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान का कोई विकल्प नहीं, आगे आयें महिलाएं

देवघर : मां ललिता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल व रेड क्राॅस सोसाइटी की ओर से महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रेड क्राॅस के अध्यक्ष अरूण गुटगुटिया ने की. कार्यक्रम में डॉ सुभाष चौधरी ने कहा कि आज भी रक्तदाताअों की कमी है. खासकर कई […]

देवघर : मां ललिता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल व रेड क्राॅस सोसाइटी की ओर से महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रेड क्राॅस के अध्यक्ष अरूण गुटगुटिया ने की. कार्यक्रम में डॉ सुभाष चौधरी ने कहा कि आज भी रक्तदाताअों की कमी है. खासकर कई कारणों से महिलाएं आगे नहीं आ रही हैं. इसके भी कई कारण है. डॉ किरण झा ने कहा कि एक सौ रक्तदाताअों में सिर्फ 30 फीसदी ही महिलाएं होती हैं. दूसरा प्रमुख कारण उनमें जानकारी का अभाव, कमजोर होने का भय व सबसे बड़ी समस्या महिलाअों का रक्त की कमी से ग्रसित होना भी है.

ऐसे में यह जरूरी है कि महिलाअों को पौष्टिक आहार मिलना चाहिए. डॉ मंजू बैंकर ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है. आज अगर महिलाएं आगे आयें तो रक्त की कभी कमी नहीं होगी. कार्यक्रम में परिणीता सिंह, वाइस चेयरमैन जितेश राजपाल, डॉ राजीव पांडेय, डॉ सौरव साहा, डॉ मनोज गुप्ता, केशव रक्तकोष समिति के सचिव नारायण टिबड़ेवाल आदि ने भी अपने विचार रखे.

इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति, भाजपा महिला समिति, लोक प्रेरणा, मारवाड़ी महिला समिति, समाधान समेत कई अन्य संस्थाअों के प्रतिनिधियों के अलावा रेड क्राॅस सोसाइटी के सचिव नरेंद्र झा, कोषाध्यक्ष प्रो रामनंदन सिंह, आलोक मल्लिक, रामनाथ शर्मा, एसके उपाध्याय, शिव सर्राफ, प्रदीप बाजला, विपीन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन संगीता सुल्तानियां व धन्यवाद ज्ञापन मां ललिता हॉस्पीटल के सीइअो आदित्य चंदेल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें