इसके अलावा प्रशिक्षण की अवधि में खिलाड़ियों यहां रहेंगे. उनके आवासन के लिए डोरमेट्री, कीचन आदि की व्यवस्था नहीं है. इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. निरीक्षण के क्रम में मंजूश्री ने स्वीमिंग पुल की जल भराई और वाटर फिल्टरेशन की जानकारी ली. पास ही बनने वाले फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की जानकारी भी प्रशासक ने ली और इसे उपयुक्त बताया. उन्होंने संवेदक को निर्देश दिया कि परियोजना को शीघ्र पूरा करें और अतिरिक्त निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजें. डीसी ने प्रशासक को जानकारी दी कि पूरा काॅम्प्लेक्स 22 एकड़ भूमि में अवस्थित है. निर्माण शुरू होने के समय इस परियोजना की प्राक्कलित राशि लगभग 15 करोड़ थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 करोड़ कर दिया गया है. इस अवसर पर डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, डीएसडब्ल्यूओ प्रियंका कुमारी, सीओ शैलेश कुमार, भवन प्रमंडल के राम विलास सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
कुमैठा: एसएआइ की प्रशासक ने किया निरीक्षण, कहा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट का भेजें विस्तृत प्रस्ताव
देवघर/जसीडीह : गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रशासक मंजूश्री दयानन्द देवघर पहुंची. दौरे के क्रम में प्रशासक ने देवघर डीसी अरवा राजकमल सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जसीडीह के कुमैठा में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रशासक मंजूश्री ने स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स […]
देवघर/जसीडीह : गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रशासक मंजूश्री दयानन्द देवघर पहुंची. दौरे के क्रम में प्रशासक ने देवघर डीसी अरवा राजकमल सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जसीडीह के कुमैठा में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रशासक मंजूश्री ने स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स की सुविधाएं बढ़ाने और आवश्यक अतिरिक्त निर्माण कार्य कराने के लिए विस्तृत प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि फुटबॉल स्टेडियम में दर्शक गैलरी की क्षमता कम है, इसे और बढ़ाने की जरूरत है. निरीक्षण के क्रम में मंजूश्री ने बास्केटबॉल कोर्ट की फिनिशिंग सही तरीके से करने को कहा. वहीं बैडमिंटन व टेबुल टेनिस स्टेडियम में वुडेन सर्फेस के नीचे डाली गयी बाउंसिंग सिस्टम की जानकारी ली. उन्होंने शेड को बदलने का निर्देश दिया. साथ ही छत पर एलइडी बल्ब लगाने का निर्देश दिया. बैडमिंटन व टेबुल टेनिस मैदान में पंखा इस तरह से लगाने को कहा ताकि हवा कोर्ट तक नहीं पहुंचे.
मनोरंजक स्थल के संचालन के लिए अाउटसोर्सिंग : निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एम्फी थियेटर की उपयोगिता की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि पर्यटन विभाग के साथ खेल मंत्रालय भी जुड़ गया है, इसलिए यहां एम्फी थियेटर, पार्क, भूल-भूलैया व आर्टिफिसियल रेन सिस्टम पर काम हो रहा है. इस पर मंजूश्री ने कहा कि इसके संचालन के लिए आउटसोर्सिंग हो, ताकि राजस्व के वृद्धि हो और सरकार पर अतिरिक्त राजस्व भार नहीं पड़े. थियेटर में फिल्में चलायी जाये. उन्होंने सिविल, विद्युत, बागवानी, साफ-सफाई एवं जलापूर्ति व्यवस्था के लिए कर्मियों की स्थायी प्रतिनियुक्ति करने तथा इनके आवासन एवं शौचालय आदि के लिए अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षा के लिए छह वॉच टावर का निर्माण करवाने का सुझाव उन्होंने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement