बचाने के लिए जब बहू दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की गई व दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर लोग जुटे तो सभी मारपीट करने वाले वहां से भाग गये.
आवेदन में उल्लेख है कि इस दौरान आरोपितों ने लगभग 30 हजार रुपये के सोने की सिकड़ी व अन्य जेवरात छीन लिये व जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि शिकायत मोहनपुर थाना में देने के बाद भी अग्रेतर कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को आवेदन देना पड़ा.