इस संबंध में समिति के अध्यक्ष मार्कण्डे झा ने बताया कि संस्कृत संभाषण शिविर सफल रहा. इसमें बच्चे-बच्चियों ने समान रूप से प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. 21 दिन तक चले संस्कृत संभाषण शिविर में बच्चों को संस्कृत को नजदीक से समझने का अवसर मिला. उनके अंदर का डर भागा है.
11 जून को शिविर का विधिवत समापन किया जायेगा. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायेगा. इसका शुभारंभ शाम साढ़े छह बजे किया जायेगा. इसमें शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.