उन्होंने स्टेशन के मुख्य द्वार की जल निकासी के लिए अभियंताओं को निर्देश देते हुए नगर पर्षद से बात करने को कहा. पैदल ऊपरी पुल के चौड़ीकरण पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बुकिंग काउंटर, शौचालय, मुसाफिरखाना आदि का भी जायजा लिया. यात्री सुरक्षा को लेकर उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत डीआरएम स्टेशन परिसर में आयोजित कर्मचारी कल्याण शिविर में शामिल हुए. कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी समस्या को रखें. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की समस्या का शिविर आयोजित कर समाधान किया जाता है.
मौके पर सीनियर डीएसपीई एमके मिश्रा, सीनियर डीसीएम ए उपाध्याय, सीनियर डीएन टू सुखवीर सिंह, सीनियर डीपीओ अभिषेक केशरवानी, स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा, आपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम आदि मौजूद थे.