देवघर: नैतिक मतदान के लिए माध्यमिक व मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रएं 23 मार्च को प्रभातफेरी निकालेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु कुमार मेहता ने कार्यालय के सभागार में विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारियों के साथ बैठक की.
डीइसइ ने बताया कि नैतिक मतदान की महत्ता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है. प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्रएं अपने-अपने शिक्षक व सीआरपी के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर से प्रभातफेरी आरंभ कर पोषक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. साथ ही जागरूकता के लिए छात्र-छात्रएं नारे भी लगायेंगे. उन्होंने कहा कि बीइइओ व बीपीओ अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम सुनिश्चित कराते हुए 25 मार्च तक कार्यालय को पूर्ण रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट में विद्यालय का नाम, सम्मलित शिक्षकों व छात्रों की संख्या, बैनर-प्ले कार्ड आदि पर वास्तविक व्यय के साथ-साथ फोटोग्राफ उपलब्ध करायेंगे.
बैठक में एरिया ऑफिसर अनिल कुमार चौधरी, बीपीओ देवघर रमेश झा, मध्य विद्यालय शिक्षा सभा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता सिंह, गोवर्धन कुमार, मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कृष्णा झा, मध्य विद्यालय बाघमारा के कामदेव यादव, मध्य विद्यालय मीना बाजार दिलीप दूबे, मध्य विद्यालय छतीसी की कृष्णा कुमारी, मध्य विद्यालय बरमसिया की आशा कुमारी, गोवर्धन कुमार मध्य विद्यालय के धर्मेद्र कुमार, बीआरपी सीतांशु कुमार सिन्हा, नागेश्वर दास, कैलाश लायक आदि उपस्थित थे.