देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिखिया नवोदन विद्यालय के छात्र सौरभ साधु की लाश स्कूल के समीप पत्थर खदान से बरामद की गयी थी. परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल व वार्डन पर पुत्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर व पानी में डुबो कर जान मारने का आरोप लगाया गया था. परिजनों के बयान पर मोहनपुर पुलिस ने प्रिंसिपल व वार्डन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपित बनाया था.
मगर घटना के चार दिन गुजर जाने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में खासा आक्रोश है. परिजनों ने इस संदर्भ में पुलिस से संपर्क किया तो थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने 24 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इस संदर्भ में छात्र सौरभ के बहनोई ने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि. हमारे घर का लड़का तो चला गया. मगर दोषी अब भी मुक्त हैं.
यदि अगले 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हम सभी परिजन सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. ज्ञात हो 17 मार्च की सुबह रिखिया नवोदय विद्यालय के छात्र सौरभ स्कूल के समीप एक पत्थर खदान में डूब गया था. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद 42 घंटे के बाद उसकी लाश खोजकर निकाली थी. हालांकि लाश ढ़ुंढ़े जाने के दौरान ग्रामीणों व प्रशासन के बीच झड़प हो गयी थी.