28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर: पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम, भाजपा किसान मोरचा प्रखंड अध्यक्ष की हत्या

मोहनपुर: भाजपा किसान मोरचा के मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र यादव की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. मंगलवार को उनका शव व बाइक मोहनपुर थाना के झालर नदी पुल के नीचे से मिला. वे बलथर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव के बड़े भाई थे. वे कानून की डिग्री लेने के बाद एचकेवी अमरपुर कॉलेज, बांका […]

मोहनपुर: भाजपा किसान मोरचा के मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र यादव की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. मंगलवार को उनका शव व बाइक मोहनपुर थाना के झालर नदी पुल के नीचे से मिला. वे बलथर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव के बड़े भाई थे. वे कानून की डिग्री लेने के बाद एचकेवी अमरपुर कॉलेज, बांका में प्रोफेसर थे.

इस मामले में मुखिया सुरेंद्र यादव के बयान पर मोहनपुर थाने में बलथर निवासी प्रेम यादव, गोपाल यादव, डुमरहार निवासी रामप्रसाद यादव, बिनोद यादव, बाबूपुर निवासी मुरारी यादव व विजय यादव पर नरेंद्र की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुरेंद्र के अनुसार, सोमवार की शाम छह बजे नरेंद्र को एक फोन आया व कुंडा रोड आने की बात कही.

मारपीट के बाद बोलेरो में बिठा कर ले गया : नरेंद्र की बाइक पर सुरेंद्र व उनका भांजा बबलू तीनों एक साथ कुंडा रोड की ओर निकले. कोल्ड स्टोरेज के पास एक अज्ञात नंबर के बोलेरो से प्रेम यादव उक्त सभी छह लोगों के साथ निकला व बाइक रोककर मारपीट करने लगा. प्रेम ने नरेंद्र को बोलेरो में बैठा लिया व बाइक लेकर भाग निकला. जान बचाकर सुरेंद्र व बबलू बैजनाथपुर आये व पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने लगातार कई बार नरेंद्र को कॉल किया. लेकिन फोन बंद मिला. पुलिस व परिजन रात भर नरेंद्र की खोज में मोहनपुर व कुंडा मोड़ इलाके में घूमते रहे.
सुबह पुलिस ने दी शव मिलने की सूचना : सुबह थाना प्रभारी ने सुरेंद्र को फोन कर उनके भाई का शव मिलने की सूचना दी. व बाइक झालर गांव से एक किलोमीटर दूर पुल के नीचे पड़े होने की सूचना दी. सुरेंद्र का आरोप है कि पुरानी रंजिश में उक्त सातों ने मिलकर उनके भाई की हत्या गला दबाकर कर दी व साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को नदी में फेंका. सुबह एसडीपीओ दीपक पांडेय, इंस्पेक्टर आरके सिन्हा, थाना प्रभारी दीपक कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा व राजेंद्र भोक्ता झालर पहुंचे और शव व बाइक को बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें