27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रासलीला मंडली का मंचन देख लोग हुए विभोर

महायज्ञ कुंड की परिक्रमा के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़ चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 गोपाल महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस बाबत महायज्ञ कुंड की परिक्रमा के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से […]

महायज्ञ कुंड की परिक्रमा के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़

चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 गोपाल महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस बाबत महायज्ञ कुंड की परिक्रमा के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचकर परक्रिमा कर रहे हैं. इतना ही नहीं सारे भक्त दुखिया बाबा, माता पार्वती, राधा-कृष्ण व मां छिन्नमस्तिका का पूजन-अर्चन कर रहे हैं. जिससे चितरा कोलियरी का वातावरण पूर्ण रूपेण भक्तिमय हो गया है. रास लीला मंडली ने द्रौपदी चीरहरण का मंचन किया. जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये. इस मौके पर महायज्ञ समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
‘एे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ तीनों लोक में तू ही तू’ भजन सुनकर उपस्थित दर्शक झूमने पर मजूबर हो गये. इंदू शर्मा एवं सुनील सिंह सिसोदिया व गव ग्रुप हापुड़ दिल्ली ने भजन व झांकी प्रस्तुत किये.
कार्यक्रम की शुरुआत इंदू शर्मा ने भजन से की. फिर ‘तुझ सा ने सोना कोई ऐसा रूप न सलोना कोई’ व ‘ए रजउ देवघर जइब कि ना जइब’ भजन प्रस्तुत किया. जिसे सुनकर सभी दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये. वहीं दूसरी ओर सुनील सिंह सिसोदिया व ग्रुप ने ‘सत्यम शिवम सुन्दम’, ‘वंशी बाजेगी राधा नाचेगी’ भजन पर मनोरम झांकी प्रस्तुत की. मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें