32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News : अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर देवघर में ठगी का प्रयास, फोन कर दे रहे झांसा

Jharkhand Cyber Crime News, Deoghar News, देवघर न्यूज : अज्ञात मोबाइल नंबरों से लोगों को कॉल कर साइबर क्रिमिनल कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रलोभन दे रहे हैं. इस क्रम में साइबर क्रिमिनल लोगों से आधार नंबर और OTP की मांग कर बैठते हैं. अगर कोई लोभ में फंसकर अज्ञात मोबाइल धारक से अपना आधार नंबर और OTP शेयर किये, तो चंद मिनटों में ही उनका एकाउंट खाली हो सकता है.

Jharkhand Cyber Crime News, Deoghar News, देवघर न्यूज : साइबर क्रिमिनल हर रोज ठगी का अलग- अलग तरीका बदल रहे हैं. अब साइबर क्रिमिनल द्वारा लोगों को कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह के कजरिया कॉलोनी निवासी रिटायर्ड TTE वीर कुंवर सिंह के एकाउंट से साइबर क्रिमिनल ने 36,500 रुपये की निकासी कर ली.

सूत्राें से मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात मोबाइल नंबरों से लोगों को कॉल कर साइबर क्रिमिनल कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रलोभन दे रहे हैं. इस क्रम में साइबर क्रिमिनल लोगों से आधार नंबर और OTP की मांग कर बैठते हैं. अगर कोई लोभ में फंसकर अज्ञात मोबाइल धारक से अपना आधार नंबर और OTP शेयर किये, तो चंद मिनटों में ही उनका एकाउंट खाली हो सकता है.

एक सामाजिक संगठन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को ऐसा अनवांटेड कॉल आये, तो अटैंड नहीं करना है. कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को कोई कॉल नहीं आता है. सरकारी निर्देश के अनुसार, समीप के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में जाकर लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं.

Also Read: Madhupur By election 2021 : आजसू के गंगा नारायण अब भाजपा के हुए, JMM को टक्कर देने की हो रही तैयार
रिटायर्ड TTE के एकाउंट से 36,400 रुपये की हुई निकासी

दूसरी ओर, जसीडीह के कजरिया कॉलोनी निवासी रिटायर्ड TTE वीर कुंवर सिंह के एकाउंट से साइबर क्रिमिनल ने 36,500 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि उनका SBI एकाउंट जसीडीह बाजार शाखा में है. अपना पासबुक अप-टू-डेट कराया, तो पाया कि 3 जनवरी से 2 मार्च, 2020 तक उनके एकाउंट से ऑनलाइन लेन-देन किया गया है.

बैंक में उन्हें बताया गया कि उनके एकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कुल 36,400 रुपये का लेन-देन किया गया है. रजिस्टर्ड मोबाइल में इससे संबंधित OTP या कोई कॉल भी उन्हें नहीं आया है. इस लेन-देन से वे पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं. उन्होंने साइबर थाना प्रभारी से निकासी हुई राशि वापस कराने व मामले में कार्रवाई की मांग की है. देवघर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर ठगी का प्रयास होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें