20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का नहीं मिल रहा लाभ, सरकार ने किया है करोड़ों रुपये का आवंटन

जिले के लोगों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक सदर अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी लोगों को योजना का लाभ नहीं दिया जा सका.

चतरा : जिले के लोगों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक सदर अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी लोगों को योजना का लाभ नहीं दिया जा सका. जिसके कारण लोग गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. सिविल सर्जन कार्यालय में विभिन्न बीमारी के इलाज को लेकर इस वर्ष योजना का लाभ लेने के लिए 30 लोगाें ने आवेदन दिया है. लेकिन अभी तक किसी को भी योजना का लाभ नहीं मिला.

सरकार ने इस योजना के तहत जिले को एक करोड़ 50 लाख रुपये आवंटन दिया है. उक्त राशि अनुसूचित जाति के लिए आवंटित की गयी है. एसटी, ओबीसी व सामान्य जाति के लोगों के लिए राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जबकि सीएस द्वारा ओबीसी के लिए राशि उपलब्ध कराने को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है.

लाभुकों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरडीडी विभाग हजारीबाग भेजी गयी थी. वहां से स्वीकृति मिली. स्वीकृति मिलने के बाद कोषागार भेजा गया, लेकिन कोषागार ने एससी छोड़ अन्य जातियों के लिए आवंटन नहीं होने की बात कह कर वापस कर दिया. इस तरह उक्त योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है.

कैंसर से पीड़ित छह साल की सृष्टि

टंडवा थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी आदित्य कुमार की छह वर्षीया पुत्री सृष्टि कुमारी कैंसर से पीड़ित है. उक्त योजना के लाभ के लिए डेढ़ माह पूर्व आवेदन दिया था. लाभ लेने के लिए कई बार अस्पताल का चक्कर लगा चुके हैं. उसका इलाज रांची के संभवी अस्पताल में चल रहा है.

चिकित्सकों ने ऑपरेशन पर तीन लाख 75 हजार रुपये का खर्च बताया है. इटखोरी के सुरेंद्र दांगी की पत्नी रीता देवी की किडनी खराब है. उनका इलाज चंडीगढ़ के एक सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है. सरकारी अस्पताल होने के कारण इलाज में ज्यादा खर्च नहीं हो रहा है, लेकिन ऑपरेशन के दौरान दो लाख 75 हजार रुपया दवा पर खर्च आयेगा. राशि के अभाव में पत्नी का ठीक से इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

किस बीमारी में मिलता है योजना का लाभ :

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का लाभ पांच बीमारी में मिलता है, जिसमें कैंसर, हार्ट, किडनी, गंभीर रूप से लीवर खराब, एसीड अटैक से ग्रसित शामिल हैं. सरकार पांच लाख रुपया इलाज के लिए देती है. इलाज के लिए देश के 40 अस्पतालों का निबंधन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें