मंडल कारा में पुलिस ने की छापामारी
एक लिस्ट भी मिली, जिसमें लगभग 100 मोबाइल नंबर दर्ज हैं. जांच शुरू
कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोडरमा मंडलकारा में बुधवार की अहले सुबह लगभग साढे चार बजे एएसपी अभियान नौशाद आलम के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान के दौरान मंडल कारा में विभिन्न वार्डो का गहन निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान मंडल कारा के वार्ड आठ (से एक सैमसंग का मोबाइल, दो सिम (एक ऐयरटेल व एक ऐयरसेल), एक मोबाइल चाजर्र, वार्ड दो व तीन से दो चिलम, लगभग 10 मीटर तार, एक हेड फोन तथा बाहर रखे शराब की बोतल और वार्ड से एक लिस्ट मिली, जिसमें सैकड़ों लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज थे. दो घंटे तक चली उक्त छापामारी अभियान में एसडीओ सुनील कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद, तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे.