Advertisement
हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत
सिमरिया : थाना क्षेत्र के कसारी मोड़ के पास बुधवार की देर शाम हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक लोकन गंझू (25) लावालौंग के कोची गांव और मनोज गंझू (20) सदर थाना के जापुट गांव के रहनेवाले थे. दोनों माचन गांव में मलकू गंझू की बेटी […]
सिमरिया : थाना क्षेत्र के कसारी मोड़ के पास बुधवार की देर शाम हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक लोकन गंझू (25) लावालौंग के कोची गांव और मनोज गंझू (20) सदर थाना के जापुट गांव के रहनेवाले थे. दोनों माचन गांव में मलकू गंझू की बेटी की शादी में शामिल मोटरसाइकिल से छत्तावार गांव गये थे. वहां से लौटने के क्रम में दुर्घटना घटी. घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह आठ बजे आक्रोशित लोगों ने बगड़ा-बालूमाथ पथ (एनएच 99) को जाम कर दिया. लोग समुचित मुआवजा व हाइवा के परिचालन के लिए गति सीमा निर्धारित करने की मांग कर रहे थे.
लगभग आठ किमी दूर तक वाहनों की कतार लग गयी. इससे यात्रियों व अन्य वाहनों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को सीओ जयप्रकाश करमाली, थाना प्रभारी केके चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया.
समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम समाप्त नहीं हो पाया था. ग्रामीणों ने बताया कि नो इंट्री खत्म होते ही चालक तेजी से वाहन चलाते हैं . इस दौरान दुर्घटनाएं होती हैं. अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं. सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता, तब तक सड़क जाम रहेगा. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement