Advertisement
बीस सूत्री उपाध्यक्ष समेत तीन को जेल
चतरा : सदर अस्पताल में तोड़फोड़, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व सड़क जाम करने के आरोप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवीन साह, राजू कुमार साह व कृष्मा साहू को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नवीन साह अपने समर्थकों के साथ मुख्य डाकघर के […]
चतरा : सदर अस्पताल में तोड़फोड़, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व सड़क जाम करने के आरोप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवीन साह, राजू कुमार साह व कृष्मा साहू को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नवीन साह अपने समर्थकों के साथ मुख्य डाकघर के पास सड़क जाम कर रहे थे. इस दौरान वाहनों का लंबी कतार लग गयी.
जाम की खबर सुन डॉ अनवर हुसैन, सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की व थाना प्रभारी राम अवध सिंह जाम हटाने पहुंचे. इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोग पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज करने लगे. इतना ही नहीं वे अपना गुस्सा अस्पताल में खड़े सात वाहनों की शीशा तोड़कर उतारा. इसके अलावा अस्पताल में भी तोड़फोड़ व डॉक्टर के साथ दुर्व्यहार किया. इस संबंध में डीएस डॉ कृष्ण कुमार व सीओ ने सदर थाना में नवीन साह समेत तीन नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सीओ ने बताया की सभी लोग नशे में धुत थे और सड़क जाम कर लोगों को परेशान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनलोगों की मांग को लेकर हमलोग वार्ता के लिए तैयार थे. इसके बावजूद वे लोग अपनी जिद पर अड़े थे.
इस संबंध में बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार की रात जोरी बारात गये थे, जहां उनके साथ मारपीट की गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने से इनकार किया. साथ ही अस्पताल में सीएस व डॉक्टर नहीं थे.
तब हमलोगों ने जोरी थाना प्रभारी व सीएस को निलंबित करने को लेकर सड़क जाम किया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों की मेडिकल जांच की गयी. जिसमें शराब की पुष्टि हुई. इधर, भाजपा के लोगों ने श्री साह पर शराब पीने का आरोप को गलत बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement