Advertisement
कुंदा : माओवादियों के डर से दो सड़क निर्माण बंद
चतरा/कुंदा : माओवादियों के डर से कुंदा में एक सप्ताह से दो सड़क निर्माण बंद हैं. एकता मेन रोड से मरगड्डा व दूसरा पोटम तीन मुहाने से पिंजनी तक पथ का निर्माण बंद है. दोनों पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा हैं. माओवादियों ने […]
चतरा/कुंदा : माओवादियों के डर से कुंदा में एक सप्ताह से दो सड़क निर्माण बंद हैं. एकता मेन रोड से मरगड्डा व दूसरा पोटम तीन मुहाने से पिंजनी तक पथ का निर्माण बंद है. दोनों पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा हैं. माओवादियों ने लेवी नहीं देने पर सड़क का निर्माण पर रोक लगायी है. सड़क का निर्माण पूर्व में गुप्ता एंड कंपनी द्वारा किया जा रहा था. समय पर काम नहीं करने पर री-टेंडर किया गया. री-टेंडर में जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार को काम कराने की जिम्मेवारी दी गयी. जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन द्वारा काम किया जा रहा था.
24 अप्रैल की रात माओवादियों का दस्ता मरगड्डा रोड में पहुंच कर दो जेसीबी मशीन व पिजनी रोड में काम कर रहे रोलर में आग लगा दी. माओवादियों ने काम बंद करने की धमकी दी. तब से कार्य बंद हैं. इससे संवेदक डरे व सहमे हैं. प्रखंड में हो रहे अन्य कार्यों के संवेदकों में दहशत हैं. प्रखंड के लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. कुंदा प्रखंड जंगल पहाड़ों से घिरा हैं. लोग रात ही नहीं दिन में भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं.
सड़क नहीं बनने से इन गांवों के लोगों को हो रही परेशानी: मरगड्डा व सिकिद पंचायत के एकता, मरगड्डा, कुटिल, जोबिया, पिंजनी, पोटम, बारियातू, मदारपुर व खपिया गांव के लोगों को सड़क नहीं बनने से परेशानी हो रही हैं. दोनों पथ प्रखंड मुख्यालय से 18 किमी दूरी पर हैं.
कुंदा को कम दूरी से पलामू को जोड़ता हैं. सड़क अधूरी होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही हैं. स्कूली बच्चों के साथ-साथ किसानों को साप्ताहिक हाट में साग-सब्जी बेचने ले जाने में कठिनाई हो रही हैं.
घने जंगल व पहाड़ का लाभ उठाते है माओवादी: पलामू व बिहार से कुंदा का जंगल सटे होने के कारण माओवादी यहां आकर कार्रवाई के बाद जंगल के रास्ते वापस लौट जाते हैं. कई बार माओवादियों का दस्ता कुंदा में आकर घटना का अंजाम देकर वापस लौट चुके हैं. इससे लोगों में दहशत हैं.
संवेदक द्वारा नहीं की गयी है सुरक्षा की मांग
एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि संवेदक द्वारा सुरक्षा की मांग नहीं की गयी हैं. पुलिस सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में हमेशा गश्त लगाती रहती हैं. उक्त क्षेत्र में माओवादी गतिविधि की सूचना नहीं हैं. अभी तक की जांच में माओवादी नहीं किसी-दूसरे संगठन द्वारा जेसीबी व रोलर में आग लगाये जाने की बात सामने आयी है. इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही हैं. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर मामला का खुलासा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement